तू फिर कभी न अइयो मेरी जिंदगी में…युवती ने ट्रेन में ही ब्वॉयफ्रेंड को जड़े एक के बाद एक कई तमाचे

युवती ने ट्रेन में ही ब्वॉयफ्रेंड को जड़े एक के बाद एक कई तमाचे! Girlfriend Slaps Boyfriend in Metro Train See Full Video

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली: Girlfriend Slaps Boyfriend in Metro सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने कई लोगों को रातों रात स्टार बना दिया तो सोशल मीडिया ने कुछ लोगों की पोल भी खोलकर रख दी है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक को तमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी—प्रेमिका हैं और मेट्रो सफर करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

Read More: NIRF List 2022: देश की इन यूनिवर्सिटीज ने मारी बाजी, जेएनयू और जामिया का ये है स्थान, देखें टॉप 10 की लिस्ट

Girlfriend Slaps Boyfriend in Metro वायरल वीडियो में पहले तो कुछ सेकेंड तक उनके बीच ‘तू-तू, मैं-मैं’ चलती है और फिर लड़की अचानक लड़के को एक थप्पड़ जड़ देती है। हालांकि उस समय तो लड़का कोई रिएक्ट नहीं करता, लेकिन दोनों झगड़ना चालू रखते हैं। फिर थोड़ी ही देर में देखने को मिलता है कि लड़की उसपर थप्पड़ों की बरसात कर देती है। इस दौरान लड़का भी उसे एक थप्पड़ मारने की कोशिश करता है, लेकिन उसका जवाब उसे तुरंत थप्पड़ से मिल जाता है।

Read More: मूसलाधार बारिश ने रोका ट्रेनों का रास्ता, इन मार्गों में यातायात ठप, कई गाड़ियों को किया गया डायवर्ट

महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Mandar नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसपर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि ‘ऐसा तो प्यार में चलता है’, तो कोई कह रहा है कि ‘बहुत बर्दाश्त करना पड़ता है इनको’। वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘ये दोनों आगे जाकर पक्का शादी करेंगे’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सोशल मीडिया में चमकने का ये नया खेला है। दिल्ली मेट्रो मैनेजमेंट से अनुरोध करूंगा कि ऐसे लफंगे युवक-युवतियों के ऊपर लीगल एक्शन लें’।

Read More: कैबिनेट के बड़े फैसले! SC, ST, OBC, निशक्त जनों के बैकलॉग पदों पर होगी भर्ती, स्ट्रीट वेंडर स्टांप ड्यूटी में छूट