अपने ही पिता के घर पर प्रेमी के साथ ऐसा काम करती थी युवती, पिता की गैर मौजूदगी में आता था चुपके से
अपने ही पिता के घर पर प्रेमी के साथ ऐसा काम करती थी युवती! Girlfriend Boyfriend Theft Cash and Jewellery in Own Home
नागपुर: Girlfriend Boyfriend Theft in Own Home महाराष्ट्र के अमरावती जिले में माता-पिता के घर से मूल्यवान वस्तुयें चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 21 साल की महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) एवं अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया ।
Girlfriend Boyfriend Theft in Own Home उन्होंने बताया कि यह चोरी 28 अगस्त को धरनी में कथित रूप से महिला के घर में हुयी थी । शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी बेटी के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हैं, और परिवार इसके खिलाफ है जिसने दोनों को एक दूसरे से मिलने के लिये रोका । उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को जब माता पिता घर से बाहर थे तो आरोपी व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और महिला के साथ मिल कर कुछ नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली ।
धरनी के उपमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अचलपुर में थे और दोनों को अमरावती लाया गया है । हालांकि, काउंसलिंग के दौरान महिला बीमार पड़ गयी और उसे अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बतायास कि आरोपी व्यक्ति ने दावा किया कि दोनों शादीशुदा हैं और उसने विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया है जिसका सत्यापन करवाया जा रहा है । इस बीच भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने अस्पताल में महिला से मुलाकात की और आरोप लगाया कि यह ‘‘लव जिहाद’’ का मामला है ।

Facebook



