नई दिल्ली: Girlfriend Boyfriend Romance video भारत को दुनियाभर में सभ्यता और संस्कारो का देश कहा जाता है, यहां के संस्कार की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। लेकिन आधुनिकता के दौर में लोग सभ्यता और संस्कारों को भूलकर नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं और मर्यादाओं को पीछे छोड़ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जी हां एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Girlfriend Boyfriend Romance video सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक-युवती सीढ़ी पर खड़े हुए हैं। फिर युवती-युवक को हग करने लगती है। इतने में लड़का आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है और खुलेआम लड़की के साथ लिपलॉक करने लगता है। इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया।
वीडियो को @_k_rajput नाम के शख्स ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि इसकी हरकत देखकर तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी शर्म आ जाएगी, लेकिन ये बिंदास होकर अपने प्रेमी के साथ रोमांस कर रही है। वहीं, लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Such an Act that even Article 3 or #Mumbai girls like #AliaBhatt would feel awkward 😂
But this girl is so shameless to be comfortable here.#JailerAudioLaunch #earthquake #EnMannEnMakkal #ModiAgainin2024 #KingOfKotha #UdupiHorror #No_Transfer_No_Congresspic.twitter.com/vUBE62dOXS— Karan (@_k_rajput) July 29, 2023
Follow us on your favorite platform: