चेन्नई : Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका ने प्रार्थना सभा में लेट से पहुंचने पर 18 छात्राओं के बाल के काट दिए। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
Andhra Pradesh News : बता दें कि, ये घटना कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की है। ये एक हॉस्टल है। इस शिक्षिका का नाम साई प्रसन्ना बताया जा रहा है। कुछ छात्राएं 15 से 20 मिनट लेट पहुंची थी. जिसके कारण गुस्साएं शिक्षिका ने इस तरह का कदम उठाया।
बताया जा रहा है की छात्राओं के बाल काटने के साथ कुछ विद्यार्थियों को धुप में भी खड़ा किया गया। बाल काटने के दौरान कई छात्राओं ने विरोध भी किया।लेकिन शिक्षिका ने इसपर ध्यान नहीं दिया। कई छात्राएं बाल काटने के डर से स्कूल में छुप भी गई थी।
Andhra Pradesh News : इस पूरी घटना पर शिक्षिका का कहना है की डिसिप्लिन के लिए ये किया गया। जबकि छात्राओं का कहना है की बाल काटना डिसिप्लिन नहीं है। इस घटना के बाद मामला काफी बड़ा हो गया। इसके बाद पडेरू के विधायक एम. विश्वेश्वर राजू और अन्य अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए कर्मचारियों के साथ स्कूल में बैठक भी की।