The teacher cut the hair of 18 Girl students

Andhra Pradesh News : लेट से स्कूल पहुंची छात्राएं, शिक्षिका ने दी हैरान करने वाली सजा, काट दिए सभी के बाल, परिजनों ने मचाया बवाल

Andhra Pradesh News : एक शिक्षिका ने प्रार्थना सभा में लेट से पहुंचने पर 18 छात्राओं के बाल के काट दिए। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 18, 2024 / 06:09 PM IST, Published Date : November 18, 2024/6:09 pm IST

चेन्नई : Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका ने प्रार्थना सभा में लेट से पहुंचने पर 18 छात्राओं के बाल के काट दिए। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें : CG News: बस्तरिया रंग में रंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, टेकऑफ़ से पहले हल्बी, पहुंचने पर गोंडी में ट्वीट कर कहा- ‘मावा बस्तर, बचोन सुंदर’ 

कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की है घटना

Andhra Pradesh News :  बता दें कि, ये घटना कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की है। ये एक हॉस्टल है। इस शिक्षिका का नाम साई प्रसन्ना बताया जा रहा है। कुछ छात्राएं 15 से 20 मिनट लेट पहुंची थी. जिसके कारण गुस्साएं शिक्षिका ने इस तरह का कदम उठाया।

बताया जा रहा है की छात्राओं के बाल काटने के साथ कुछ विद्यार्थियों को धुप में भी खड़ा किया गया। बाल काटने के दौरान कई छात्राओं ने विरोध भी किया।लेकिन शिक्षिका ने इसपर ध्यान नहीं दिया। कई छात्राएं बाल काटने के डर से स्कूल में छुप भी गई थी।

यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve Notification: गुरु घासीदास-तमोर पिंगला अब बना टाइगर रिजर्व.. नोटिफिकेशन जारी, देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व..

शिक्षिका ने कही ये बात

Andhra Pradesh News :  इस पूरी घटना पर शिक्षिका का कहना है की डिसिप्लिन के लिए ये किया गया। जबकि छात्राओं का कहना है की बाल काटना डिसिप्लिन नहीं है। इस घटना के बाद मामला काफी बड़ा हो गया। इसके बाद पडेरू के विधायक एम. विश्वेश्वर राजू और अन्य अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए कर्मचारियों के साथ स्कूल में बैठक भी की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp