कोटा : Girl killed father with lover राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल के अध्यापक राजेंद्र मीणा (47) की कुछ हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मीणा की बेटी ने कथित तौर पर हत्यारों को पैसे दिए थे। पुलिस के अनुसार बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची ।
Read more : रिलीज से पहले ‘भूल भूलैया 2’ पर चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, इस सीन को हटाने की दी गई थी नसीहत
Girl killed father with lover पुलिस ने कहा कि इस मामले में बृहस्पतिवार को शिवानी मीणा (19), उसके प्रेमी अतुल मीणा (20) और तीन हमलावरों- ललित मीणा (21), विष्णु भील (21) और विजय माली (21) को गिरफ्तार किया गया। कोटा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कवेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि 25 जून को बिसलाई गांव का निवासी राजेंद्र मीणा मोटरसाइकिल से अपने पैतृक घर जा रहा था तब उस पर लाठी डंडे से पांच से सात अज्ञात लोगों ने हमला किया।
Read more : महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयर धारको की किस्मत पलटी, एक शेयर कीमत आज …
पुलिस ने कहा कि बाद में राजेंद्र मीणा की मौत हो गई। जांच में पता चला कि शिवानी ने अपने शराबी पिता और उस पर चढ़े कर्ज से तंग आकर, अपने प्रेमी के साथ उसकी हत्या की साजिश रची। दोनों ने इसके लिए पांच लोगों को 50 हजार रुपये दिए। राजेंद्र के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी राकेश मलिक के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अध्यापक की दो पत्नियां थीं। उन्होंने बताया कि वह शराब का लती था और उस पर ढेर सारा कर्ज था।
Read more : बकरीद पर योगी का बड़ा फैसला, चिन्हित जगहों पर ही हो कुर्बानी
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि राजेंद्र सुल्तानपुर में स्थित अपना घर बेचना चाहता था जो उसने अपनी पहली पत्नी के लिए खरीदा था। थाना प्रभारी (बूढ़ादीत) राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपी देवेंद्र मीणा और पवन भील को पहले ही कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।