दिल्ली में पड़ोसी की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दिल्ली में पड़ोसी की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दिल्ली में पड़ोसी की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत
Modified Date: March 31, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: March 31, 2025 11:03 am IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक पड़ोसी की कार की चपेट में आ जाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे पहाड़गंज के राम नगर में हुई।

पुलिस को एक बच्ची के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बारे में सूचना मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का है और दुर्घटना के समय पड़ोसी का बेटा वाहन चला रहा था।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में