Ghulam Nabi Azad announce new party: नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद आज रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। जम्मू हवाई अड्डे से आजाद सीधे गांधी नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। वहां पर उनसे मिलने के लिए कई नेता पहुंच गए हैं।
आजाद दोपहर बाद कांग्रेस छोड़कर उनका समर्थन करने की घोषणा कर चुके वरिष्ठ नेताओं से बैठक करेंगे। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, डॉ. मनोहर लाल शर्मा, जीएम सरूरी, अब्दुल मजीद वानी, बलवान सिंह, गौरव चोपड़ा, जुगल किशोर आदि शामिल होंगे।
Read more: राष्ट्रपति मुर्मू का आज से तीन दिवसीय कर्नाटक दौरा, उद्घाटन कार्यक्रम में होंगी शामिल
Ghulam Nabi Azad announce new party: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम नबी आजाद के एक करीबी ने बताया कि आज वे दो बैठकें करेंगे। इसमें उनकी नई पार्टी में शामिल होने वाले नेता और उनके सहयोगी शामिल होंगे। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, डॉ. मनोहर लाल शर्मा, जीएम सरूरी, अब्दुल मजीद वानी, बलवान सिंह, गौरव चोपड़ा, जुगल किशोर जैसे नाम शामिल हैं।
आजाद 25 और 26 सितंबर को जम्मू में रहेंगे, 27 अगस्त को वे श्रीनगर के दौरे पर जाएंगे। 28 अगस्त को पूर्व कांग्रेस नेता दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि नई पार्टी के नाम और झंडे को अंतिम रूप दे दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक नई पार्टी, नया अध्याय लिखेगी।