Ghaziabad AC Blast: एसी ब्लास्ट की सामने आई एक और घटना, धमाके के साथ फटा AC, धू-धू कर जली बिल्डिंग |

Ghaziabad AC Blast: एसी ब्लास्ट की सामने आई एक और घटना, धमाके के साथ फटा AC, धू-धू कर जली बिल्डिंग

Ghaziabad AC Blast: एसी ब्लास्ट की सामने आई एक और घटना, धमाके के साथ फटा AC, धू-धू कर जली बिल्डिंग

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2024 / 09:57 AM IST, Published Date : June 6, 2024/9:57 am IST

गाजियाबाद । Ghaziabad AC Blast: गर्मी के मौसम में एसी फटने और उसकी वजह से घरों में आग लगने की कई घटनाओं सामने आ रही हैं। वहीं ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। गाजियाबाद के पॉश इलाके में भी बुधवार को एसी फटने की खबर आई है, जहां एसी में धमका के बाद घर की पहली और दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गईं। वहीं आगजनी की इस घटना के बाद रहवासियों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

Read More: Delhi Water Crisis: पानी ने मचाया हाहाकार, भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई 

दरअसल, गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के सेक्टर-1 में सोसायटी के घर में एसी फटा है, जिसकी वजह से बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जो कि दो मंजिल तक पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से एलपीजी कनेक्शन भी काट दिया गया। बताया गया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
Ghaziabad AC Blast: बता दें कि इससे पहले एसी फटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। गाजियाबाद में इससे पहले भी  इंदिरापुरम इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में एसी फटने से भीषण आग लग गई थी। ये धमाका इतनी तेज था कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी थी। वहीं CFO राहुल कुमार ने बताया कि, “हमें आज सुबह करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली…मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं…आग एसी यूनिट में विस्फोट की वजह से लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। “