Ghar-Ghar Ration Yojana Launched: अब हर महीने घर बैठे लाभार्थियों को मिलेगा राशन, मुख्यमंत्री ने किया ‘घर-घर राशन योजना’ का शुभारंभ 

Ghar-Ghar Ration Yojana Launched: अब हर महीने घर बैठे लाभार्थियों को मिलेगा राशन, मुख्यमंत्री ने किया 'घर-घर राशन योजना' का शुभारंभ 

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 03:42 PM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 03:42 PM IST

Ghar-Ghar Ration Yojana Launched: पंजाब। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया। ये योजना 10 फरवरी 2024 यानि आज से शुरू हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी पंजाब राज्य के खन्ना इलाके में है और खन्ना से ही आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना की शुरुआत की है।

Read More: Foldable iPhone: iPhone लवर्स के लिए गुड न्यूज.. सैमसंग को टक्कर देने जल्द आने वाला है फोल्डेबल आईफोन! दो प्रोटोटाइप पर हो रहा काम 

घर बैठे मिलेगा राशन

इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने घर बैठे राशन मिलेगा। लाभार्थियों के पास आटा या आटे के बदले अनाज लेने का विकल्प रहेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के बाद लाभार्थी घंटों लाइनों में लगने से बचेंगे। साथ ही अनाज की कालाबाज़ारी पर भी लगाम लगेगी।

Read More: Maulana Mufti Salman Azhari: जूनागढ़ और कच्छ के बाद यहां मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार की मांग 

 युवाओं को मिलेगा रोजगार 

बता दें कि पंजाब सरकार 1500 से अधिक युवाओं को बतौर डिलीवरी एजेंट रखेगी, जिससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। पंजाब में करीब 38 लाख राशनकार्ड धारक हैं और करीब 1 करोड़ 46 लाख लाभार्थी हैं। वहीं, कुल 20,500 सरकारी राशन की दुकानें हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे