जर्मनी के चांसलर अक्टूबर में कर सकते हैं भारत की यात्रा

जर्मनी के चांसलर अक्टूबर में कर सकते हैं भारत की यात्रा

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 10:20 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज अक्टूबर में भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत में ‘व्यापार सुगमता’ चांसलर शोल्ज की यात्रा के एजेंडे में सबसे ऊपर होगा।

राजदूत ने पत्रकारों को बताया कि यात्रा अक्टूबर में होगी और इसकी तारीखें तय की जा रही हैं।

दोनों पक्षों के बीच वार्ता में रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।

जर्मनी की प्रमुख रक्षा कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स (टीकेएमएस) और भारत की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने छह स्टील्थ पनडुब्बियों की खरीद के संबंध में पहले ही एक मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

पी-75 इंडिया नामक परियोजना के लिए बोली प्रक्रिया अगस्त में समाप्त हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में अनुबंध पाने वाली कंपनी का नाम तय कर सकता है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश