पणजी। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से SSC का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshsegoa.net पर जारी किया गया हैं। ऐसे छात्र अपने परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नाबालिग निकला पति.. सालभर बाद ससुर के बच्चे की मां बन गई बहु, बोलीं…
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने बिना परीक्षा आयोजित किए 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है । कोरोना संकटकाल को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Latest Update for Sbi Customers 2021 : SBI के ऐसे खाताधारकों को फ्र…
ऐसे देखें रिजल्ट:
गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर क्लिक करें.
होम पेज पर आपको इस रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
एक नई विंडो आ जाएगी, जिसमें आपको अपनी डिटेल सबमिट करें.
अपना नाम और रोल नंबर फिल करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर आएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 5 स्टार होटल में देर रात हो रही थी दारू पार्टी, पुलिस ने 20 महिलाओं…
इस बार 10वीं के 99.27% प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 23,967 छात्रों में से 23,900 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में मात्र 67 छात्र फेल हुए हैं। बोर्ड ने यह रिजल्ट मूल्यांकन क्राइटेरिया के आधार पर बनाया है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
9 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
11 hours ago