‘गे कपल’ को नहीं मिला अपने सपनों का घर, तो पूरा गांव खरीद बन गया मालिक

'गे कपल' को नहीं मिला अपने सपनों का घर, तो पूरा गांव खरीद बन गया मालिक 'Gay couple' did not get house,Village purchase became owner

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

‘Gay Couple’ Bought House: फ्रांस। यूके के एक कपल ने हाल ही में फ्रांस में एक पूरा गांव खरीद चर्चा बटोरी है। कपल को कभी यूके में एक फ़्लैट नहीं मिल रहा था. लेकिन अब दोनों एक गांव के मालिक हैं। कहते हैं ना कि देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। यूके में रहने वाले एक कपल को कुछ समय पहले यूके में एक ढंग का फ़्लैट नहीं मिल रहा था। लेकिन अब इस कपल ने फ्रांस में एक गांव ही खरीद लिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: दाल मखनी की ये डिश को देख लोगों का झन्ना उठा दिमाग, फ़ूड व्लॉगर ने शेयर की वीडियो, हो रहा तेज़ी से वायरल 

‘Gay Couple’ Bought House: कपल ने बेघर होने से लेकर गांव का मालिक बनने का ये सफर एक टीवी शो में लोगों के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कभी एक ढंग का घर नहीं मिल रहा था। लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि अब उनके पास एक पूरा गांव है।

कपल ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि यूके के केंट में उन्होंने फ़्लैट लेने की काफी कोशिश की थी। लेकिन उनकी कोशिश नाकामयाब हो जाती थी। एक समय हालत ऐसी हो गई कि उन्हें काफी लंबे समय के लिए वैन में रहना पड़ा। दोनों ही पेशे से गार्डनर हैं। उन्हें अपने बजट में कोई अच्छा घर ही नहीं मिल रहा था, लेकिन अब दोनों एक पूरे गांव के मालिक हैं चैनल 4 में आए इस कपल ने आगे के प्लान के बारे में बताया कि वो अब इस गांव को हॉलिडे स्पॉट में बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Read more: सावधान ! तेजी से पैर पसार रहा Monkeypox, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये दिशानिर्देश, इन राज्यों में अलर्ट जारी

‘Gay Couple’ Bought House: कपल ने मात्र 22 हज़ार पौंड यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 21 लाख में ये गांव खरीद लिया। कपल ने बताया कि उनके एक दोस्त को जब पता चला कि यूके में उन्हें घर नहीं मिल रहा है, तब उसने उन्हें फ्रांस के इस गांव में एक कॉटेज खरीदने का ऑफर दिया। जिसके बाद कपल ने पूरा गांव ही खरीद लिया।

और भी है बड़ी खबरें…