Gautam adani and Sharad pawar: आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर एक महागठबंधन के तौर पर विकल्प खड़ा करने का सोच रही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा हैं। महाराष्ट्र के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल और राकांपा के प्रमुख शरद पवार का कारोबारी गौतम अडानी से भेंट हुई हैं। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। दोनों के बीच बैठक शरद पवार के आवास पर हुई। हालांकि उन दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बात का खुलासा नहीं हो सका हैं।
CRPF में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी आकर्षक सैलेरी
Gautam adani and Sharad pawar: दरअसल यह मुलाकात एनसीपी प्रमुख के उस बयान के बाद हुई है। जिन्होंने हाल ही कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। हालांकि शरद पवार के इस बयान का कुछ नेताओं ने विरोध किया था। दूसरी तरफ गौतम अडानी मामले में कांग्रेस की मांग है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जाए। जिस पर शरद पवार का कहना था कि उनकी पार्टी अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जेपीसी कराने की मांग से सहमत नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह रुख विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें