गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपियों का उनके गृहनगर में जोरदार स्वागत हुआ

गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपियों का उनके गृहनगर में जोरदार स्वागत हुआ

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 01:03 AM IST

विजयपुरा (कर्नाटक), 13 अक्टूबर (भाषा) पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपियों का उनके गृहनगर पहुंचने पर कुछ हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

एक अधीनस्थ अदालत ने नौ अक्टूबर को परशुराम वाघमारे, मनोहर यादव और छह अन्य आरोपियों को जमानत दे दी थी और 11 अक्टूबर को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

वे सभी छह साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहे।

जब वे शनिवार रात अपने गृहनगर पहुंचे तो हिंदुत्व कार्यकर्ता उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास ले गए, जहां भगवा शॉल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे लगाए गए।

वामपंथी विचारधारा वाली पत्रकार गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को रात में राजराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी