नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ‘भारतीय डाक’ की बुक पोस्ट सेवा को वापस लेने के सरकार के फैसले को निरस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के निर्णय से साहित्यिक समुदाय को कठिनाई होगी तथा लाखों भारतीय नागरिकों तक उन पुस्तकों के पहुंचने में व्यवधान होगा जो उनकी शिक्षा, व्यक्तिगत विकास और दुनिया से जुड़ाव में योगदान देती हैं।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में गोगोई ने बुक पोस्ट सेवा को बंद करने के फैसले पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह पूरे भारत के छोटे शहरों और गांवों में पाठकों को प्रभावित करेगा क्योंकि यह सेवा किताबें मंगवाने के लिए अक्सर सबसे अधिक सुलभ और किफायती लागत वाली है।
उनका कहना है, ‘‘गत 18 दिसंबर को भारतीय डाक ने स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे विकल्पों के मद्देनजर इस सेवा को वापस लेने का फैसला किया, जबकि इन सेवाओं की लागत लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। यह मूल्य वृद्धि प्रकाशकों, विशेष रूप से पाठकों, क्षेत्रीय भाषाओं के प्रकाशकों के लिए एक चुनौती है। ’’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा कि सरकार के फैसले से नई, उच्च डाक दरों के साथ, साहित्य तक पहुंच बिल्कुल सीमित हो जाएगी।
भाषा हक हक मनीषा
मनीषा