गौरव गोगोई ने नितिन गडकरी से की मुलाकात : एनएच-37 की मरम्मत कराने का किया अनुरोध

गौरव गोगोई ने नितिन गडकरी से की मुलाकात : एनएच-37 की मरम्मत कराने का किया अनुरोध

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को असम में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 की तत्काल मरम्मत कराने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि खराब स्थिति की वजह से लोगों को ‘‘बहुत परेशानी’ हो रही है।

उन्होंने गडकरी से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा जिसमें राजमार्ग की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया है।

गोगोई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने असम में एनएच-37 की खराब होती स्थिति के बारे में गडकरी को बताया। मैंने उन्हें यह भी बताया कि डिब्रूगढ़ की ओर जोरहाट से झांजी जाने वाले हिस्से के लिए अब तक तीन बार निविदा प्रक्रिया शुरू की गई और रद्द की गई। मुझे संदेह है कि प्रक्रिया का चौथा दौर सकारात्मक परिणाम देगा।’’

जोरहाट से सांसद गोगोई ने अपने पत्र में कहा कि असम के लोगों की जीवन रेखा एनएच 37 की मौजूदा स्थिति गंभीर है और इससे निवासियों तथा यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल