“साधारण नहीं है ये पाकिस्तानी महिला”, सीमा हैदर को 72 घंटे का अल्टीमेटम, जानें किसने जताया विरोध

Seema Haider 72 hr ultimatum गौ रक्षा हिंदू दल ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- साधारण नहीं है ये पाकिस्तानी महिला

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 02:19 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 02:19 PM IST

Seema Haider 72 hr ultimatum: पाकिस्तान से भारत आई समा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। रोजाना सीमा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे है। लेकिन अब भारत में सीमा हैदर का विरोध होना शुरू हो गया है। गौ रक्षा हिंदू दल ने विरोध करने के साथ अल्टीमेटम भी जारी किया है। पाकिस्तानी महिला को लेकर गौ रक्षा हिंदू दल ने सरकार को 72 घंटे का समय दिया है कि वह सीमा हैदर को देश से बाहर कर दे, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Seema Haider 72 hr ultimatum: गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि सीमा हैदर कोई साधारण महिला नहीं है। यह पाकिस्तान की जासूस के साथ-साथ देश के लिए बहुत बड़ा ख़तरा भी साबित हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि खुद को 5वीं फेल बताने वाली महिला अलग-अलग भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेज़ी में बात कर रही है। मतलब ये कोई साधारण महिला नहीं है।

Seema Haider 72 hr ultimatum: वेद नागर ने वीडियो में कहा कि सीमा को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। महिला के चारों बच्चों और सीमा हैदर को 72 घंटे में देश से बाहर नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। लेकिन दुश्मन मुल्क की महिला बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर सीमा हैदर का साफ तौर पर कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी, क्योंकि वहां के लोग उसको जान से मार देंगे। चाहे कुछ भी हो जाए, वह भारत में ही रहेगी। वह अपनी जिंदगी सचिन के साथ ही गुजारना चाहती है।

Seema Haider 72 hr ultimatum: बता दें कि सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा के घर पर नेपाल के रास्ते चुपके से आ गई थी। हालांकि, पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया था। जिन्हें बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी। फिलहाल सीमा हैदर सचिन के घर पर ही रह रही है। वह सचिन से मंदिर में शादी भी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- अब मंत्री जी ने अलापा “का बा” का राग, बताया एमपी में “का बा”

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने बर्बाद किया लड़के का जीवन, वायरल किए अश्लील फोटोज, रखी थी ऐसी डिमांड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें