कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) उत्तरी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सिलीगुड़ी के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कथित तौर पर चीन से तस्करी कर लाया गया लहसुन जब्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन ने नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रथखोला में दो पिकअप वैन को रोका।
उन्होंने रविवार को बताया कि उन वैनों में चीनी लहसुन की लगभग 300 बोरियां पाई गईं।
हालांकि, संदिग्ध तस्कर मौके से फरार हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा