कूरियर पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये का गांजा जब्त, इस तरीके से कर रहे थे सप्लाई

अहमदाबाद में कूरियर पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 05:19 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 10:58 PM IST

Ganja worth Rs 1.12 crore seized from courier packet in Ahmedabad: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर मे पुलिस और सीमा शुल्क विभाग ने कई कूरियर पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का प्रसंस्कृत गांजा जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह जब्ती अहमदाबाद शहर अपराध शाखा और सीमा शुल्क विभाग द्वारा संयुक्त अभियान में की गई। अपराध शाखा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तस्कर ‘डार्क वेब’ और अन्य सोशल मीडिया मंचों का उपयोग करके कूरियर के माध्यम से तस्करी कर रहे थे। ‘डार्क वेब’ इंटरनेट का एक हिस्सा है जो लोगों को अन्य लोगों और कानून प्रवर्तन से अपनी पहचान छिपाने की सुविधा देता है।

read more:  कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी भूल.. देखिए ,प्लेटफॉर्म टिकट ना लेना किस तरह पड़ सकता है भारी !

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभागों को सूचना मिली थी कि तस्कर लंच बॉक्स, खिलौने, शिशु देखभाल की वस्तुओं, कपड़ों, हेडफोन, एयर प्यूरीफायर आदि में नशीले पदार्थों को छिपाकर सीमा पार पहुंचाने के लिए डार्क वेब और अन्य सोशल मीडिया मंचों का उपयोग कर रहे हैं।

read more:  सुबह नहीं खुलती साहब की नींद, खुद को जगाने लगा दी 5 कर्मचारियों की ड्यूटी, आदेश वायरल होते ही मचा हड़कंप

इसमें कहा गया है कि एक संयुक्त टीम ने कई कूरियर पार्सल की पड़ताल की, जिनमें 3.75 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली प्रसंस्कृत गांजा था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। अपराध शाखा ने शुक्रवार को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विज्ञप्ति में कहा है कि कूरियर पैकेट पर दिए गए पते और नंबर झूठे थे, जिससे उनका पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो