Gangster Kala Jathedi and Lady Don Anuradha Marriage Video

Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : कड़ी सुरक्षा के बीच शादी के बंधन में बंधे गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा, वायरल हुआ वीडियो

Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : गैंगस्टर काला जठेड़ी और मैडम मिंज के नाम से मशहूर अनुराधा शादी के बंधन में बांध गए हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2024 / 08:33 AM IST
,
Published Date: March 13, 2024 8:33 am IST

नई दिल्ली : Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi :  गैंगस्टर काला जठेड़ी और मैडम मिंज के नाम से मशहूर अनुराधा शादी के बंधन में बांध गए हैं। दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका में संतोष मैरिज गार्डन में संपन्न हुई है। शादी के कर्यक्रम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी। दोनों गैंगस्टर की शादी में चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था। सभी मेहमानों को बार कोड के जरिए एंट्री मिली थी। शादी के लिए गैंगस्टर काला जठेड़ी को 6 घंटों की पैरोल मिली थी। अनुराधा और काला जठेड़ी की शादी में 200 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh IPS Latest Posting: सेक्रेटरी टू सीएम राहुल भगत को अतिरिक्त जिम्मेदारी.. बनाये गए इस विभाग के सचिव, GAD ने जारी किया आदेश

गैंगस्टर और लेडी डॉन की शादी का वीडियो हुआ वायरल

Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में गैंगस्टर दूल्हा और दुल्हन के रूप में लेडी डॉन के बैठने के लिए स्टेज को फूलों से सजाया गया है। काला जठेड़ी और अनुराधा स्टेज पर बैठे हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाला हुआ है। जहां काला जठेड़ी कुर्ता पायजामा और काले रंग के सदरी में कड़ी सुरक्षा के बीच शादी समारोह स्थल पर पहुंचा तो वहीं, लेडी डॉन अनुराधा हाथों में मेंहदी रचाए और लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आई। फेरों के बाद दोनों से मिलने के लिए स्टेज पर एक-एक कर उनके सगे संबंधी पहुंचे।

सभी ने उन दोनों के साथ फोटो भी खींचवाई। शादी के दौरान पुलिस हाई अलर्ट पर थी। शादी में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो तैनात किए गए थे। पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा भी लगा रखा था। आने वाले मेहमानों को फोन लेकर अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। शादी के बाद विवाह के बंधन में बंधे दोनों गैंगस्टर्स को पुलिस वापस 4 बजे जेल लेकर गई।

यह भी पढ़ें : Hotel Azebo Hyderabad Video : रमजान के पहले दिन फ्री हलीम खाने आई भीड़ पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, वायरल हुआ वीडियो 

पुलिस को थी गैंगवार की आशंका

Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी में गैंगवार की आशंका जताई गई थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। गैंगवार की आशंका के बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। बीते रविवार को ही काला जठेड़ी के 5 शूटरों को सॉफिस्टिकेटेड हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन पांचों शूटर की गिरफ्तारी मैरिज गार्डन के नजदीक से ही की गई थी। काला जठेड़ी को करीब दर्जभर गैंग से जान का खतरा है जिसमें सबसे ऊपर बमबिहा गैंग का नाम आता है। बमबिहा गैंग के शूटर्स काला जठेड़ी और उसके गैंग पर हमला करने की फिराक में हमेशा रहते हैं। वहीं नीरज बवानिया, कौशल चौधरी, हिमांशु भाऊ गैंग भी जठेड़ी से दुश्मनी पाले हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp