नई दिल्ली : Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : गैंगस्टर काला जठेड़ी और मैडम मिंज के नाम से मशहूर अनुराधा शादी के बंधन में बांध गए हैं। दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका में संतोष मैरिज गार्डन में संपन्न हुई है। शादी के कर्यक्रम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी। दोनों गैंगस्टर की शादी में चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था। सभी मेहमानों को बार कोड के जरिए एंट्री मिली थी। शादी के लिए गैंगस्टर काला जठेड़ी को 6 घंटों की पैरोल मिली थी। अनुराधा और काला जठेड़ी की शादी में 200 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में गैंगस्टर दूल्हा और दुल्हन के रूप में लेडी डॉन के बैठने के लिए स्टेज को फूलों से सजाया गया है। काला जठेड़ी और अनुराधा स्टेज पर बैठे हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाला हुआ है। जहां काला जठेड़ी कुर्ता पायजामा और काले रंग के सदरी में कड़ी सुरक्षा के बीच शादी समारोह स्थल पर पहुंचा तो वहीं, लेडी डॉन अनुराधा हाथों में मेंहदी रचाए और लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आई। फेरों के बाद दोनों से मिलने के लिए स्टेज पर एक-एक कर उनके सगे संबंधी पहुंचे।
सभी ने उन दोनों के साथ फोटो भी खींचवाई। शादी के दौरान पुलिस हाई अलर्ट पर थी। शादी में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो तैनात किए गए थे। पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा भी लगा रखा था। आने वाले मेहमानों को फोन लेकर अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। शादी के बाद विवाह के बंधन में बंधे दोनों गैंगस्टर्स को पुलिस वापस 4 बजे जेल लेकर गई।
देखिए शादी कर रहा दुल्हा कुख्यात गैंगस्टर जिस पर हत्या समेत 76 संगीन मामले दर्ज हैं तो दुल्हन लेडी डॉन…गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कोर्ट ने आदेश पर शादी रचाई,सुरक्षा में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट पहने 7 फेरे… https://t.co/DYSgVvgVOF pic.twitter.com/qpncqOzMdL
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) March 12, 2024
Gangster Sandeep alias Kala Jathedi marries history sheeter Anuradha Choudhary alias ‘Madam Minz’ who also faces several criminal charges, in Dwarka in Delhi on Tuesday. Over 250 police personnel were deployed at the wedding venue around Santosh Garden in Dwarka Sector-3.
The… pic.twitter.com/FsHzG686tl
— IndiaToday (@IndiaToday) March 12, 2024
Gangster Kala Jathedi Marriage in Delhi : गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी में गैंगवार की आशंका जताई गई थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। गैंगवार की आशंका के बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। बीते रविवार को ही काला जठेड़ी के 5 शूटरों को सॉफिस्टिकेटेड हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन पांचों शूटर की गिरफ्तारी मैरिज गार्डन के नजदीक से ही की गई थी। काला जठेड़ी को करीब दर्जभर गैंग से जान का खतरा है जिसमें सबसे ऊपर बमबिहा गैंग का नाम आता है। बमबिहा गैंग के शूटर्स काला जठेड़ी और उसके गैंग पर हमला करने की फिराक में हमेशा रहते हैं। वहीं नीरज बवानिया, कौशल चौधरी, हिमांशु भाऊ गैंग भी जठेड़ी से दुश्मनी पाले हुए हैं।
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
8 hours ago