Gang war in monkeys and dogs : महाराष्ट्र के बीड जिले में इन दिनों जानवरों के बीच खूनी जंग चल रही है। यहां के एक गांव में कुत्तों और बंदरों के बीच चल रहे गैंगवार में अब तक बंदरों ने 80 से अधिक पिल्लों की हत्या कर दिया है। स्थानीय लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद बंदरों और कुत्तों के बीच यह लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
पढ़ें- पुलिस विभाग में जल्द भरें जाएंगे 1,718 खाली पद, यहां के मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदरों और कुत्तों के बीच की इस जंग की घटना मजलगांव के लावूल गांव की है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह जंग पिछले तीन महीने से चल रही है। पहले बंदर कुत्तों पर हमला करते हैं तो फिर कुत्ते बंदरों पर टूट पड़ते हैं।
पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट हुड्डा से की बात, बहन के लिए कैंसर की दवा पर दिया आश्वासन
इस जंग में बंदर भारी पड़ रहे हैं। इसका खामियाजा चुकाना पड़ रहा है कुत्तों के बच्चों को। क्योंकि, मौका पाते ही बंदर कुत्तों के पिल्लों को लेकर ऊंची जगहों पर चढ़ जाते हैं और वहां से नीचे फेंक देते है और उनकी जान ले लेते हैं।
पढ़ें- मध्यप्रदेश: रायसेन-राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों और बंदरों के बीच ये जंग इस इलाके में तीन महीने पहले तब शुरू हुई जब कुछ कुत्तों ने बंदरों के एक बच्चे को मार डाला था। तब से बंदर कुत्तों से बदला लेने के लिए उनके बच्चों की हत्या कर रहे हैं।
पढ़ें- शिबू सोरेन झामुमो के दसवीं बार बने अध्यक्ष, हेमंत सोरेन कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए
बताया जा रहा है कि बंदरों ने कुत्ते के सभी बच्चों की हत्या कर दी है, इलाके में अब एक भी पिल्ला बचा नहीं है। बंदरों के इस व्यवहार के गांव के लोग भी डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बंदर झुंड में आते हैं और कुत्तों पर हमला करते हैं। इस दौरान यदि कोई पिल्ला उनके चंगुल में फंस जाता है तो उसकी जान लेकर ही छोड़ते हैं। बंदर उसे लेकर किसी ऊंचे पेड़ या इमारत पर चढ़ जाते हैं और उसे इतनी जोर से नीचे पटकते हैं कि उसकी जान चली जाती है।
— SAY CHEESE! 👄🧀 (@SaycheeseDGTL) December 17, 2021
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
42 mins agoहरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
3 hours ago