नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 08:20 PM IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं।

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों-गुरजंट सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ जंटा रायसिख और लखवीर सिंह उर्फ लखविंदर सिंह उर्फ लखा को गिरफ्तार किया गया है।

अली के अनुसार, “पुलिस को सूचना मिली था कि हनुमानगढ़ में एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को नोट दुगना करने का झांसा देकर ठगता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी गुरजंट सिंह व लखवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।”

अली के मुताबिक, आरोपियों के पास से 100-100 रुपये के 950 नोट और 500-500 रुपये के 1960 नोट मिलाकर कुल 10 लाख 75 हजार रुपये मूल्य के नकली नोट एवं 2200 रुपये मूल्य के असली भारतीय नोट मिले हैं।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल