स्मार्टफोन को ‘अनलॉक’ करने वाले गिरोह का खुलासा, 250 से अधिक मोबाइल जब्त

स्मार्टफोन को 'अनलॉक' करने वाले गिरोह का खुलासा, 250 से अधिक मोबाइल जब्त

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 05:13 PM IST

जयपुर, दो जुलाई (भाषा) जयपुर पुलिस ने स्मार्टफोन को ‘अनलॉक’ करने एवं ‘आईएमईआई नंबर’ को ‘क्रेक’ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 250 से अधिक मोबाइल जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने विशेष टीम के साथ रायसर प्लाजा में कार्रवाई की और वहां से चार दुकानदारों– अतुल गुप्ता, लोकेश गर्ग उर्फ लालू, गौतम सैनी उर्फ गोलू और महेश मुरजानी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से कंप्यूटर के साथ साथ 250 से अधिक पुराने फोन जब्त किए गए । उनके अनुसार उनके कंप्यूटर से 100 से अधिक मोबाइल के ‘आईएमईआई नंबर’ बदलने की जानकारी सामने आयी है।

डूडी ने बताया कि आरोपी विभिन्न सॉफ्टवेयर की मदद से स्मार्टफोन को ‘अनलॉक’ कर उसमें किसी पुराने मोबाइल नंबर के ‘आईएमईआई नंबर’ को ‘इंस्टॉल’ कर देते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार

राजकुमार