Gandhi never apologises... I am not Savarkar, Rahul Gandhi targets BJP

गांधी कभी माफी नहीं मांगता… मैं सावरकर नहीं हूं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

Gandhi never apologises : राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 02:21 PM IST
,
Published Date: March 25, 2023 2:18 pm IST

नई दिल्ली : Gandhi never apologises : राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी। उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है। हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है। इधर राहुल के खिलाफ इस ऐक्शन पर कांग्रेस ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की स्थिति के बारे में दुनिया को एक बहुत ही खराब संकेत भेज रहा है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस, बोले- अडाणी से ध्यान भटकाने उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही बीजेपी 

गांधी कभी माफी नहीं मांगता… मैं सावरकर नहीं हूं

Gandhi never apologises :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन होने रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा- मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने माफी मांग के सवाल पर कहा- मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते।

देश में ओबीसी का मामला नहीं है

राहुल गांधी ने कहा- देश में ओबीसी का मामला नहीं है। ये अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है। मैंने हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही। उन्होंने कहा- सब एक हैं, देश में भाईचारा हो।

यह भी पढ़ें : Adipurush फिल्म को लेकर आया बड़ा Update, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस… 

मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा

Gandhi never apologises :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।

मैं सवाल पूछा बंद नहीं करूंगा

राहुल गांधी ने कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्‍या र‍िश्‍ता है? यह मैं पूछता रहूंगा। मैं ह‍िंदुस्‍तान के लोकतंत्र के ल‍िए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के ल‍िए लड़ता रहूंगा. मैं क‍िसी से नहीं डरता।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी और रायडू को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहा कुछ ऐसा की मच गई सनसनी 

मैंने पीएम मोदी की आंखों में डर देखा

Gandhi never apologises :  राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।

मैंने अडानी और मोदी की प्लेन में बैठी फोटो दिखाई

राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है। मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है। वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे।

देश में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमण

Gandhi never apologises :  राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला। उन्होंने कहा- मैं विदेशी ताकतों से मदद मांगी है। मैंने ऐसी बात नहीं कही है। संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा- मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं।

यह भी पढ़ें : बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को दी नसीहत, कहा – ऐसे नहीं होगा देश का भला 

पीएम मोदी और अडानी में क्या रिश्ता है

Gandhi never apologises :  राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि- मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानीजी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किया। यह पैसा अडानीजी का नहीं है तो यह रकम किसकी की।’ मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है। मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें