Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh

Gadkari Issued Notice: गडकरी ने मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश से 3 दिन के अंदर मांगा लिखित माफीनामा, जानें क्या गलती कर बैठे कांग्रेस नेता

Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh '3 दिन में माफी मांगे', नितिन गडकरी ने मल्लिकार्जुन खरगे-जयराम रमेश को भेजा नोटिस

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2024 / 08:42 AM IST, Published Date : March 2, 2024/7:59 am IST

Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh: दिल्ली। राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस भेजा है। गडकरी ने कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश को नेटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर माफी मांगने और 3 दिन के अंदर लिखित में माफीनामा मांगा है। गडकरी का कहना है कि कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनके इंटरव्यू के कुछ पार्ट को काटकर आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किया है।

Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh: नोटिस में कहा गया, ‘नितिन गडकरी का इंटरव्यू तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और फिर उसे पोस्ट किया गया। इस वीडियो का अर्थ ही छिपा दिया गया है। ऐसा ही हिंदी कैप्शन के एक हिस्से के साथ भी जानबूझकर किया गया।’ नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि बीजेपी नेता ये देखकर हैरान थे कि एक समाचार पोर्टल को दिए इंटरव्यू से 19 सेकंड की क्लिप उठाई गई। इस क्लिप में जो बातें कहीं गईं, उसका संदर्भ और अर्थ छिपा हुआ ही रह गया।

लिखित मांफी की मांग

Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कानूनी नोटिस में कहा गया कि, ‘ये कानूनी नोटिस आपको एक्स से पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहता है। कानूनी नोटिस मिलने के बाद किसी भी हालत में पोस्ट को अगले 24 घंटे में हटाया जाए। साथ ही तीन दिनों के भीतर मेरे मुवक्किल से लिखित माफी मांगी जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो मेरे मुवक्किल के पास आपके जोखिम और खर्च पर नागरिक एवं आपराधिक सभी कार्रवाइयों का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।’

वीडियो में क्या कहा गया?

Gadkari Issued Notice to Kharge and Jairam Ramesh: दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान गडकरी देश के हालात को लेकर बात कर रहे थे। उनके इस इंटरव्यू को कांग्रेस ने क्लिप काटकर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज गांव, मजदूर और किसान दुखी हैं। गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं- मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी।’ जिसे देखने के बाद मंत्री गडकरी ने कांग्रेस नेताओं को मांफी मांगने के लिए नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- CM Mohan Today’s Schedule: सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में आएंगे पैसे, देखें सीएम यादव का आज का कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, प्रदेश में तेज बारिश का दौर, देखें आने वाले दिनों का कैसा रहेगा हाल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें