G20 Summit Schedule: कुछ ही देर में शुरू होगा G20 Summit, कब होगा क्या, यहां जानें पूरा शेड्यूल

G20 Summit Schedule : G20 शिखर सम्मेलन के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार यानी आज से इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 07:20 AM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 07:20 AM IST

नई दिल्ली : G20 Summit Schedule:  G20 शिखर सम्मेलन के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार यानी आज से इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहा है। इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली के भारत मंडपम में तीन अहम सत्र आयोजित किए जाएंगे।

भारत की ओर से G20 शिखर सम्मेलन की थीम ‘वसुधैव कुंटुंबकम’ रखी गई है। इसलिए इस शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर ही ‘वन अर्थ’, ‘वन फैमिली’ और ‘वन फ्यूचर’ सत्र होंगे। शनिवार और रविवार (9-10 सितंबर) को इस शिखर सम्मेलन का शेड्यूल क्या होगा और कौन-कौन से नेता इसमें शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें : Godhan Nyay Yojana : सीएम भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को देंगे सौगात, 23.93 करोड़ रूपए का करेंगे भुगतान 

G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन का शेड्यूल

G20 Summit Schedule: सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक शिखर सम्मेलन के स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा. इस दौरान भारत मंडपम के लेवल 2 में ट्री ऑफ लाइफ फोयर में पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटो खींची जाएगी। नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 स्थित लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे।
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में पहला सेशन ‘वन अर्थ’ होगा. इसके बाद वर्किंग लंच होगा।
दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 1 में द्विपक्षीय बैठकें होंगी।
3:00 बजे से 4:45 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ (एक परिवार) होगा।
इसके बाद नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख होटलों में लौटेंगे और 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रात्रिभोज होगा. वेलकम फोटो ली जाएगी।
रात 8:00 बजे से 9:15 बजे तक रात के खाने पर बातचीत होगी।
रात 9:15 से 9:45 बजे तक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 के लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे. इसके बाद वे साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Health workers strike : आज बड़ा प्रदर्शन करेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 दिनों से जारी है आंदोलन 

G20 शिखर सम्मेलन का दूसरे दिन का शेड्यूल

सुबह 8:15 से सुबह 9:00 बजे तक राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा. इस दौरान राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
सुबह 9:00 बजे से 9:20 बजे तक महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन भी होगा।
9:20 बजे नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अलग-अलग काफिले में लीडर्स लाउंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
9:40 बजे से 10:15 बजे तक भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन होगा।
10:15 बजे से 10:28 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह होगा।
10:30 बजे से 12:30 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में तीसरा सत्र ‘वन फ्यूचर’ (एक भविष्य) होगा। इसके बाद नेताओं की ओर से की जाने वाली घोषणा को अडॉप्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगेगी मुहर 

कौन-कौन नेता करेंगे शिरकत?

G20 Summit Schedule:G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज शिरकत करेंगे।

इस सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी शामिल होंगे।

वहीं, ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सैद, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें : Assistant Commandant Process : असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए कौन-सी परीक्षा करनी होती है पास, कितना मिलता है वेतन, यहां देखें पूरी जानकारी 

विश्वास है मेहमान आतिथ्य का आनंद लेंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारे मेहमान भारतीय आतिथ्य का गर्मजोशी का आनंद लेंगे.” उन्होंने कहा, “मैं दोस्ती और सहयोग के बंधन को और प्रगाढ़ बनाने के लिए कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।”

महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श

G20 Summit Schedule:भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन पहली बार हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता इस बार भारत के पास है। इस शिखर सम्मेलन में तमाम नेता महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत अपनी G20 अध्यक्षता के तहत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi’s Europe tour : वैश्विक उत्पादन का केंद्र है चीन…! हमारी ओर से कोई वैकल्पिक दृष्टिकोण नहीं आ रहा नजर, राहुल गांधी का ये बयान हो रहा वायरल 

क्या है G20 का एजेंडा

जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे में विकासशील देशो को आर्थिक मदद, विश्व बैंक और आईएमएफ में सुधार, क्रिप्टो करेंसी के लिए नए नियम, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर जोर, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव जैसे मुद्दे शामिल हैं। इस सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।

क्यों अहम है G20

G20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार का 75 फीसदी से ज्यादा और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए यह समूह और शिखर सम्मेलन दुनिया के लिए काफी अहम है।

G20 ग्रुप में कौन-कौन शामिल

G20 Summit Schedule: G20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें