Big mistake in the security of US President Joe Biden

G20 Summit 2023 : अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, जो बाइडेन के काफिले की कार के चालक ने कर दी ये बड़ी गलती

G20 Summit 2023 : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक देखने को मिली। बाइडेन के काफिले में

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2023 / 08:08 AM IST
,
Published Date: September 10, 2023 8:07 am IST

नई दिल्ली : G20 Summit 2023 : भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहे G20 समिट में शामिल होने के लिए कई देशों के दिग्गज नेता भारत पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी G20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं। लेकिन उनके साथ यहां कुछ ऐसा हो गया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक देखने को मिली। बाइडेन के काफिले में शामिल गाड़ी को शनिवार सुबह दूसरे होटल में यात्री पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने से संबंधित पास लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें : G20 Summit Live Update: जी-20 समिट का आज दूसरा दिन, अक्षरधाम मंदिर पहुंचे पीएम ऋषि सुनक… 

हरकत में आ आई सुरक्षा एजेंसियां

G20 Summit 2023 : घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडेन के काफिले में शामिल है। इसे आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी को यात्री लाने के लिए इस्तेमाल करने लगा।

बाइडेन नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या होटल में ठहरे हुए हैं। शनिवार को होटल से प्रगति मैदान स्थित आयोजन स्थल तक जाने के लिए अमेरिका के काफिले में लगभग 60 गाड़ियां शामिल रहीं। इसमें शामिल कुछ गाड़ियां अमेरिका से आई हैं, जबकि अन्य गाड़ियां भारत से मुहैया करवाई गई हैं। इनमें कुछ गाड़ियों को किराये पर लिया गया है। इसमें हरियाणा नंबर की एक अर्टिगा कार भी शामिल थी, जिसे काफिले में आगे चलना था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को सुबह लगभग 8 बजे होटल से निकलना था। इससे पहले अर्टिगा गाड़ी के चालक राधेश्याम के पास एक यात्री ने कॉल किया, जो अक्सर उसकी गाड़ी दिल्ली आने पर इस्तेमाल करता है। उसे होटल ताज मान सिंह जाना था, इसलिए चालक लोधी स्टेट से यात्री को लेने और उसे होटल तक छोड़ने के लिए चला गया। कार पर सुरक्षा से संबंधित पास लगे थे, इसलिए किसी जगह उसे रोका नहीं गया, लेकिन वह जब होटल में पहुंचा तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। इस होटल में यूएई के राष्ट्रपति ठहरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 4th Kist: लाडली बहना योजना की चौथी किस्त आज होगी जारी, सीएम शिवराज ट्रांसफर करेंगे इतने रुपए… 

एजेंसियों ने कई घंटे तक की पूछताछ

G20 Summit 2023 : मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई। उन्होंने चालक को हिरासत में ले लिया। चालक के साथ ही यात्री से भी कई घंटे तक अलग-अलग एजेंसियों ने पूछताछ की। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि चालक यात्री को छोड़ने के मकसद से ही यह गाड़ी लेकर चला गया था। फिलहाल इस गाड़ी से सभी पास हटा लिए गए हैं। इसकी जगह शनिवार को ही दूसरी गाड़ी अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल की गई।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers