Future Wife Dies Before Wedding: शादी से पहले मंगेतर से मिलने होटल पहुंची होने वाली दुल्हन, हुआ ऐसा कांड कि थम गई सांसें

Future Wife Dies Before Wedding: शादी से पहले मंगेतर से मिलने होटल पहुंची होने वाली दुल्हन, हुआ ऐसा कांड कि थम गई सांसें

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 11:47 AM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 01:05 PM IST

नोएडा:  Future Wife Meets Fiance in Hotel  नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक होटल में शनिवार शाम आग लगने की घटना में एक युवती की मौत के बाद होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, वहीं अग्निशमन विभाग ने होटल के पास ‘फायर एनओसी’ नहीं होने की बात कही है। एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में मृत युवती का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया, वहीं इस घटना में घायल हुए युवक की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती घायल युवक की मंगेतर थी और शादी से पहले दोनों होटल में मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

Read More: Rajasthan Board 12th Result: राजस्थान बोर्ड के 12वीं का परिणाम जारी, एक Click में यहां चेक करें रिजल्ट 

Future Wife Meets Fiance in Hotel  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-104 स्थित मून होटल में शनिवार शाम आग लगने के बाद दम घुटने से युवती की मौत हो गई, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि होटल में अभी निर्माण कार्य चल रहा है और इसके बावजूद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष मिश्र ने बताया कि इस मामले में मृतक युवती के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: CG Sub Inspector Bharti Latets Update: विवादित सब-इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला.. इनकी जगह अब 370 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश..

एक अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि होटल में ‘फायर फाइटिंग सिस्टम’ तो लगे थे पर काम नहीं कर रहे थे और आग बुझाने की तैयारी अधूरी ही थी। आग होटल की चौथी मंजिल पर एसी की फिटिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी। पुलिस के अनुसार युवती पलक मूल रूप से पटना की रहने वाली थी और फिजियोथेरेपिस्ट थी। पलक के भाई प्रांशु वर्णवाल ने बताया कि वह घर में सबसे बड़ी थी और भविष्य को लेकर उसके कई सपने थे। प्रांशु ने भावुक होते हुए कहा कि बहन को खोने के दर्द को वह शब्दों में नहीं बयां कर सकते।

Read More: Indore News: इंस्पेक्टर ने व्यापारी से की लाखों की ठगी, निगम की दुकान दिलवाने के नाम पर दिया वारदात को अंजाम

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो