(VIJAY MALLAY CASE JUDGEMENT TOMORROW ) नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि 11 जुलाई को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में कल कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट यानि की अदालत के खिलाफ जाने के मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि विजय माल्या पर पहले से बैंक के साथ धोखाधड़ी और 9000 करोड़ रुपए का घोटाला करने के आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़े: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए जापान जाएंगे ब्लिंकन
(VIJAY MALLAY CASE JUDGEMENT TOMORROW )2017 से चल रहे इस कोर्ट केस में कभी भी विजय मालिया ने अपनी हज़ारी नहीं दी है। बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए हजम कर फरार माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2017 को अवमानना का दोषी ठहराया था। उसे डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के विदेशी एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का सही ब्यौरा न देने के लिए अवमानना का दोषी करार दिया गया था। जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली, रवींद्र एस भट और पीएस नरसिम्हा की तीन जजों की बेंच कल सोमवार को फैसला सुनाएगी।
Summary : Fugitive Vijay Mallya ordered to appear in Supreme Court tomorrow, hearing will be held in this matter
CM Hemant Soren: शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में…
6 hours agoबीएचयू के छात्र की मृत्यु के मामले में सरकार से…
7 hours ago