एफएसएसएआई ने तमिलनाडु सरकार से चीनी लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने को कहा

एफएसएसएआई ने तमिलनाडु सरकार से चीनी लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने को कहा

एफएसएसएआई ने तमिलनाडु सरकार से चीनी लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने को कहा
Modified Date: April 1, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: April 1, 2025 7:58 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई को चेन्नई के बाजारों में प्रतिबंधित चीनी लहसुन की बिक्री के बारे में शिकायतें मिली हैं और उसने तमिलनाडु सरकार को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को दी।

चीनी लहसुन के आयात पर सितंबर 2005 से उस वक्त से प्रतिबंध लगा हुआ है, जब भारत ने इस उत्पाद में फंगस एम्बेलिसिया एली और यूरोसाइटिस सेपुले पाया था।

कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 2023-24 के दौरान 546 टन और 2024-25 के दौरान 507 टन चीनी लहसुन जब्त किया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को भी ‘चेन्नई के बाजारों में चीनी लहसुन की बिक्री के बारे में शिकायत’ मिली है।

एफएसएसएआई ने तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा विभाग को निगरानी और निरीक्षण गतिविधियों के लिए निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के तहत सभी प्लांट क्वारंटीन स्टेशनों को देश में प्रतिबंधित चीनी लहसुन के आयात को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा सुरेश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में