Frog in Chips Packet: आइसक्रीम में कटी उंगली के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली ये चीज, देखकर उड़े लोगों के होश, दिए गए जांच के आदेश

Frog in Chips Packet: आइसक्रीम में कटी उंगली के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली ये चीज, देखकर उड़े लोगों के होश, दिए गए जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 12:09 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 01:13 PM IST

Frog in Chips Packet: मुंबई के पुणे जिले से कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आईस्क्रीम में नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला था। इस घटना के बाद हड़कंप में मच गया था। जिसके बाद यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां गुजरात के जामनगर में आलू के चिप्स के एक पैकेट में मृत मेंढक पाया गया है।

Kedarnath Emergency Landing: केदारनाथ से लौट रहे 4 हेलीकॉप्टर की कराई गई आपात लैंडिंग, UP के मंत्री समेत 20 श्रद्धालु थे सवार 

फूड सिक्‍योरिटी ऑफिसर डीबी परमार ने बताया, ‘जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढक था, जो सड़ी हुई अवस्था में था। उन्होंने आगे कहा, ‘नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।

International Yoga Day 2024: कल मनाया जाएगा 10वां विश्व योग दिवस.. इस बार का थीम हैं ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’.. देखें तस्वीरों में

Frog in Chips Packet: बता दें कि बेंगलुरु के एक दंपती उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपती ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था।अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक इस तरह की लापरवाही पर कब कोई एक्शन लिया जाएगा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp