Frog in Chips Packet: मुंबई के पुणे जिले से कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आईस्क्रीम में नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला था। इस घटना के बाद हड़कंप में मच गया था। जिसके बाद यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां गुजरात के जामनगर में आलू के चिप्स के एक पैकेट में मृत मेंढक पाया गया है।
फूड सिक्योरिटी ऑफिसर डीबी परमार ने बताया, ‘जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढक था, जो सड़ी हुई अवस्था में था। उन्होंने आगे कहा, ‘नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।
Frog in Chips Packet: बता दें कि बेंगलुरु के एक दंपती उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपती ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था।अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक इस तरह की लापरवाही पर कब कोई एक्शन लिया जाएगा?
गुजरात के जामनगर में आलू के चिप्स के एक पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक
जामनगर नगर निगम ने दिए जांच के आदेश
कुछ दिन पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में मिली थी इंसान की कटी हुई उंगली #Gujrat #Jamnagar #Fraug #Chips #ChipsPacket #PotatoChips #wafers pic.twitter.com/4mgQahDAMn — IBC24 News (@IBC24News) June 20, 2024