Delhi Crime News : दोस्तों ने मांगी नए फोन की पार्टी, इनकार करने पर साथी को उतार दिया मौत के घाट

Delhi Crime News : तीनों युवकों ने किशोर से नए फोन लेने की ख़ुशी में पार्टी की मांग की थी, लेकिन किशोर ने पार्टी देने से इनकार कर दिया।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 05:51 PM IST

नई दिल्ली : Delhi Crime News : देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन चाकूबाजी, हत्या और लूट जैसी कई वारदाते सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां पूर्वी दिल्ली के शकरपुर मेंतीन दोस्तों ने 16-वर्षीय एक किशोर की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। तीनों युवकों ने किशोर से नए फोन लेने की ख़ुशी में पार्टी की मांग की थी, लेकिन किशोर ने पार्टी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं और उन सभी की उम्र भी करीब 16 साल है। तीनों आरोपी नौंवी कक्षा में पढ़ते हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या के सिलसिले में तीनों को पकड़ लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गश्ती टीम ने सोमवार को शाम करीब सवा सात बजे शकरपुर स्थित रामजी समोसा की दुकान के करीब सड़क पर खून के धब्बे देखे और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival Sale 2024: आ रहा साल का सबसे बड़ा सेल.. 15 हजार से भी कम में मिलेंगे Samsung, Realme के स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स 

दिन दहाड़े हुई घटना

Delhi Crime News : उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि लड़कों के एक गुट ने एक अन्य लड़के पर चाकू से हमला कर दिया था और उसे लोकनायक जयप्रकाश (एनएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान 16-वर्षीय सचिन के तौर पर की गई है, जो घटनास्थल के पास ही रहता था। अधिकारी के अनुसार, यह घटना दिन-दहाड़े हुई है। गुप्ता ने बताया कि सचिन की मौत अस्पताल में घटना के करीब एक घंटे बाद हुई और उसकी पीठ पर दो जगह चाकू घोंपा गया था। डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि सचिन और उसका एक दोस्त मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी मुलाकात तीन लड़कों से हुई।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर! हाईकोर्ट ने खारिज की असफल अभ्यर्थियों की याचिका 

सचिन ने पार्टी देने से किया था इनकार

Delhi Crime News : गुप्ता ने बताया, ‘‘तीन लड़कों के समूह ने नया फोन खरीदने की खुशी में पार्टी देने की मांग की, लेकिन सचिन ने इनकार कर दिया। इसे लेकर कहासुनी हुई और अंतत: आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-103(1) और 3(5) के तहत शकरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तीनों आरोपियों को मंगलवार को इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp