Free wifi cities list lucknow : 17 शहरों में मिलेगी FREE WiFi की सुविधा.. इस सरकार का अहम फैसला

Free wifi cities list lucknow : 17 शहरों में मिलेगी FREE WiFi की सुविधा.. इस सरकार का अहम फैसला

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 01:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Free wifi cities list lucknow

लखनऊ, यूपी। योगी सरकार प्रदेश के लोगों को फ्री वाईफाई सुविधा देने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के 17 शहरों के 217 सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित किया गया है। सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों सहित कुल 217 जगह में मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।

पढ़ें- बड़ी खबर : 24 और 25 जुलाई को टोटल लॉकडाउन, इस राज्य…

इन जगहों पर होगी वाईफाई सुविधा

फ्री वाईफाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी। इसके लिए स्थान चिह्नित करने के लिए कहा गया है।

पढ़ें- 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर किसान करेंगे प्रदर्शन, हर दिन जुटेंगे 200 …

यूपी चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए योगी सरकार एक और सुविधा देने जा रही है। इसी के तहत वाई-फाई लगाई जाएगी, जिससे लोग फ्री इंटरनेट की सुविधा ले सकें।

पढ़ें- रमन सिंह का राहुल गांधी पर तंज.. ‘इतना दोमुंहापन क्यों ‘बच्चों की म…

बड़े शहरों में दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली।

पढ़ें- सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट पर दी अहम सूचना, जानिए क्या है लेटेस्ट अ…

सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों के अलावा 200 नगर पालिका परिषद वाले शहरों में यह सुविधा प्रदान करेगी।