दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
Modified Date: April 28, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: April 28, 2025 12:13 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ वितरित किया।

 ⁠

इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये की चिकित्सा सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा जिससे कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा।

‘वय वंदना योजना’ के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को एक विशिष्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और आपातकालीन सेवा का विवरण सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाएगा।

इस योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए सभी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह से निःशुल्क किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब, केंद्र और दिल्ली सरकारें मिलकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही हैं। अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें। आज ही ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्राप्त करें।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में