Free Condoms in Paris Olympics : जल्द ही पेरिस दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक ओलिंपिक की मेजबानी करने जा रहा है। वहीं इस बीच एक खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, ओलंपिक शुरू होने से पहले एंटी सेक्स बेड के साथ सेक्स फेस्ट की खूब चर्चा हो रही है। ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रखा जा सके, लेकिन इसके अब लाखों कंडोम बांटे जाने की खबर सामने आई है। ओलंपिक के दौरान सेक्स की खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, पेरिस में कार्डबोर्ड फ्रेम वाले ‘सेक्स विरोधी’ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आयोजकों की ये कोशिश बेकार साबित हो सकती है, अगर खिलाड़ी इस तरह के बेड लगाए जाने के बाद भी सेक्स करना जारी रखते हैं। अब खबर है कि ओलंपिक गांव में 300,000 कंडोम की व्यवस्था की जा रही है, ताकि खिलाड़ी सुरक्षित सेक्स करें। ऐसे में ओलंपिक गांव को खेलों का उत्सव ना कहकर ‘सेक्स फेस्ट’ भी कहा जा रहा है।
बता दें कि ब्रिटेन की रहने वाली पूर्व टेबल टेनिस स्टार मैथ्यू सैयद ने 1992 में ओलंपिक खेला था। इसके बाद उन्होंने जो खुलासा किया था, हड़कंप मच गया था।उन्होंने ‘सेक्स फेस्ट’ पर कहा था कि यह बिल्कुल सही है। मैंने 1992 में बार्सिलोना में अपना पहला खेल खेला था और उस समय तक के अपने पूरे जीवन में मैंने जितनी बार सेक्स किया, उससे कहीं ज्यादा बार उन ढाई हफ़्तों में सेक्स किया था।
Free Condoms in Paris Olympics : बताया गया कि कोरोना के समय में सभी खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन खिलाड़ी ओलंपिक गांव से दूर जाकर कंडोम खरीदते थे। वहीं पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक में खिलाड़ियों के बीच कंडोम बांटे जा रहे हैं। कहा जाता है तीन हफ्ते में लाखों कंडोम की खपत होती है, इसलिए इसे सेक्स फेस्ट भी कहा जाता है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक खिलाड़ियों को एचआईवी और एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कंडोम बांटा जाता है।
झारखंड में निरीक्षण ट्रेन में लगी आग
36 mins ago