एक अप्रैल को ही मिल जाएंगी बच्चों को किताबें, सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 03:40 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 03:41 PM IST

Free Book for government school : (चंडीगढ़) हरियाणा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें दी जाती हैं, लेकिन वह किताबें पहला समेस्टर समाप्त होने के बाद मिलती हैं। जिसकी वजह से बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे। पिछले वर्ष यह मामला काफी चर्चा में आने के बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने दावा किया था कि नए सत्र से किताबें पहले दिन बच्चों को मिल जाएगी। अब इस घोषणा पर अमल शुरू हो चुका है। हरियाणा के आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए किताबें विभिन्न जिलों में पहुंच चुकी हैं। यमुनानगर में भी 50000 विद्यार्थियों के लिए किताबों के सेट आ चुके हैं। यमुनानगर जिले के छछरौली में एक सेंटर बनाकर इन किताबों को रखा गया है। वहां से सभी स्कूलों में यह किताबें पहुंचाई जाएंगी।

कोटा में एक और छात्रा ने ख़त्म की जिंदगी, लगाईं फांसी, घरवालों से की थी खराब खाने की शिकायत

जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यमुनानगर जिला में आठवीं कक्षा तक के लिए 50000 किताबों के सेट पहुंच चुके हैं। 1 अप्रैल से पहले पहले सभी बच्चों को यह किताबें मुहैया करवा दी जाएंगी।

ट्रांसजेंडर्स नहीं कर पाएंगे रक्तदान, सरकार ने दायरे से बाहर रखने के पीछे कोर्ट में दी हैं ये दलील

Free Book for government school : सरकारी स्तर पर कहीं ना कहीं खामियां रहती हैं, उन्हें समय-समय पर दूर भी किया जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बच्चों को किताबें कई-कई महीने लेट मिलती रही है। लेकिन इस बार यह किताबें बच्चों को पहले दिन से मिलने शुरू हो जाएंगी, जिससे वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर पाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक