मंगलुरु (कर्नाटक) चार जनवरी (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर एक घर पर कथित तौर पर छापा मारा और लगभग 30 लाख रुपये नकद तथा पांच मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना तीन जनवरी की रात को हुई।
कोलनाडू निवासी किसान मोहम्मद इकबाल (27) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी तमिलनाडु में पंजीकृत वाहन से रात करीब 8.10 बजे उसके घर पहुंचे और खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उन्हें घर की तलाशी लेने के आदेश मिले हैं।
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने तलाशी से पहले परिवार के सदस्यों के पांच मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘तलाशी के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर 25 से 30 लाख रुपये नकद ले लिए, जो व्यापारिक उद्देश्यों के लिए अलमारी में रखे गए थे। उन्होंने कथित तौर पर परिवार से कहा कि घर में इतनी बड़ी रकम रखने की अनुमति नहीं है और इकबाल को गिरफ्तार करने की धमकी दी।’
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में चर्चा करने के बाद इकबाल को एहसास हुआ कि जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर उसे ठगा है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल