अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ 2.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, इस फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ FIR

पुलिस ने दीपक तिजोरी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 11:42 AM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 11:47 AM IST

Fraud with actor Deepak Tijori: (Mumbai) 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई हैं। दीपक का दावा हैं की उनके साथ 2.6 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। इसके खिलाफ उन्होंने मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं। पुलिस ने दीपक तिजोरी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

सूर्यकुमार यादव का खेल ख़त्म, होंगे टीम से बाहर? कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ‘..पता नहीं कब होगी वापसी’

Porn देखने वालों को जेल, पुलिस ने की 43 आरोपियों की धरपकड़, मचा हड़कंप

Fraud with actor Deepak Tijori: दीपक तिजोरी ने डाइरेक्टर मोहन नडार पर इस फ्रॉड का आरोप मढ़ा है। एक्टर ने पुलिस को बताया कि नादार ने लंदन में शूट लोकेशन के लिए इस्तेमाल करने के बहाने उनसे पैसे लिए जिसे उन्होंने अब तक नहीं लौटाया है। अंबोली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने आरोप लगाया कि साल 2019 में टिप्सी नाम की फिल्म के लिए उन्होंने और नादर ने एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। नादर ने उस दौरान एक्टर से पैसे लिए थे जिसे वापस मांगने पर उन्होंने एक्टर को एक के बाद एक चेक तो दिए लेकिन वो बाउंस हो गए। एक्टर के मुताबिक, उनका दिया पैसा अब तक नादर की तरफ से नहीं लौटाया गया है। वहीं, अब पुलिस एक्टर के बयान पर जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक