Fraud News: इन दिनों ठगों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद ये ठग बड़ी ही चालाकी से लोगों को अपने झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अमेरिका में नौकर लगाने का झांसा देखर शातिर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। बात दें कि इस मामले में अमेरिकी एजेंसी की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन वीजा और नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/120B आरोप में एफआईआर दर्ज किया है।
दरअसल यह पूरा मामला 2023 का है। जब एक भारती और नेपाली नागरिक जाली दस्तावेज लेकर अमेरिकी एजेंसी में नौकरी के लिए गई थी। जहां उन्हें बताया कि कनाडा, पोलैंड या फिर दूसरे देश में नौकरी मिली है और कहा गया कि उन्हें एक शख्स मिलेगा और वो कागजी कार्रवाई करवाएगा। एजेंसी की तरफ से पुलिस को हर आने वाले की डिटेल भी शेयर की गई है।
Fraud News: बता दें कि ये शातिर ठग लोगों को अपने झांसे में के लिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग विज्ञापन देते हैं और उन्हें अपने फर्जी ऑफिस मिलने बुलाते है ताकि उन्हें शक ना हो। इसके बाद एक व्यक्ति इंटरव्यू के जैसे मुलाकात करता है और विदेश में पक्की नौकरी लगाने के नाम पर रुपयों की मांग करने के बाद गायब हो जाते हैं। इससे पहले भी ये ठग कई लोगों को महीने का वेतन ढाई लाख रुपया से लेकर पांच लाख की मिलने का लालच देकर अपना निशाना बना चुके हैं।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
4 hours ago