चौथी लहर की आहट! यहां एक ही दिन में मिले 2700 से ज्यादा मरीज, 10 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

चौथी लहर की आहट! यहां एक ही दिन में मिले 2700 से ज्यादा मरीजः Fourth wave of Corona: 2710 patients found in a single day in this state

  •  
  • Publish Date - June 8, 2022 / 08:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई : Fourth wave of Corona महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read more :  पहले पैर, सिर और अब मिले कटे हाथ, रोज मिल रहे शव के टुकड़े, राजधानी पुलिस की बढ़ी चिंता 

Fourth wave of Corona उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है, हालांकि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है।

Read more :  ‘मास्क नहीं पहनने वालों को फ्लाइट से उतार दो’.. DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को दिए ये निर्देश 

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है। राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे।

read more: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ समेत देश दुनिया की तमाम रोचक खबरें यहां देखिए