वैध आईएलपी कार्ड के बिना मणिपुर में रहने के आरोप में चार श्रमिक गिरफ्तार

वैध आईएलपी कार्ड के बिना मणिपुर में रहने के आरोप में चार श्रमिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 09:49 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 09:49 AM IST

इंफाल, 29 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में ‘इनर लाइन परमिट प्रणाली’ का उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने यह जानकारी दी।

बीरेन सिंह ने बताया कि उन्हें शनिवार को याइरीपोक बिष्णुनाहा से गिरफ्तार किया गया तथा उनके ‘‘निर्वासन’’ के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज चार गैर-स्थानीय मजदूरों को ‘इनर लाइन परमिट (आईएलपी)’ प्रणाली का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वे वैध आईएलपी कार्ड के बिना और याइरीपोक बिष्णुनाहा जलाशय निर्माण स्थल पर निर्धारित समयावधि से अधिक समय से रह रहे थे।’

मुख्यमंत्री ने बताया कि मृतकों की पहचान अफसर अली (22), मोहम्मद सनफराज (20), मोहम्मद रहमतुल्लाह (23) और साहबाज आलम (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘इन आरोपियों को याइरीपोक थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें थौबल के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है। उनके खिलाफ आईएलपी प्रणाली के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें राज्य से निर्वासित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’

सिंह ने सभी नियोक्ताओं, ठेकेदारों और स्थानीय लोगों से आईएलपी प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने में अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी