सिंगापुर में एक अहम वार्ता में भारत के चार केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे

सिंगापुर में एक अहम वार्ता में भारत के चार केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे

सिंगापुर में एक अहम वार्ता में भारत के चार केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे
Modified Date: August 24, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: August 24, 2024 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रमुख क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित एक अहम वार्ता में भाग लेने के लिए सिंगापुर जाएंगे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, ये चारों मंत्री सोमवार को अपने सिंगापुर के समकक्षों के साथ भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (आईएसएमआर) वार्ता के दूसरे चरण में भाग लेंगे।

उम्मीद है कि इस गोलमेज बैठक में अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित सिंगापुर यात्रा के लिए आधार तैयार किया जाएगा।

 ⁠

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में