Four toilet seats together without a wall : उत्तरप्रदेश। यूपी का बस्ती जिला एक बार फिर सुर्खियों में है, वजह भी वही सामने आई जो पहले थी, शौचालय में लगी सीट। इससे पहले जहां एक टॉयलेट में एक साथ दो सीट लगी होने की खबर सामने आयी थी। वहीं अब तो इससे भी बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां के एक शौचालय में एक साथ चार-चार सीट लगवा दी गईं है, वो भी बिना दरवाजे और पार्टिशन के, जिनको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर किन कारणों से ऐसा किया गया होगा।
सोशल मीडिया में इस टॉयलेट की तस्वीर वायरल हुई तो जिला प्रशासन की किरकिरी शुरू हो गई। बस्ती मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तहसील रुदौली क्षेत्र के धानसा गांव में बना सामुदायिक शौचालय इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कारण यह है कि इस शौचालय के अंदर चार-चार टॉयलेट सीट एक साथ बना दी गई है और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को यह उम्मीद भी है कि एक साथ चार लोग शौच करने के लिए बैठेंगे।
Read more: किसानों को नए साल पर बड़ा तोहफा! प्रति एकड़ मिलेंगे 7500 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ
Four toilet seats together without a wall: बिना दरवाजों के एक साथ 4 सीट लगाने की बात आपको जरूर अचरज में डाल देगी। ऐसा कारनामा बस्ती के पंचायती राज विभाग के काबिल अधिकारी ही कर सकते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद चारों टॉयलेट सीट को तोड़ दिया गया है और अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं।