4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: बांध में नहाने गए चार छात्र डूबे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव

4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बांध से सटे झरने में डूबने से चार छात्रों

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 09:29 AM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 09:29 AM IST

रायगढ़ : 4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बांध से सटे झरने में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गई। ये सभी मुंबई के बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज के छात्र थे।

यह भी पढ़ें : Morena News: आरोपी घर में काट रहे थे गाय, मौके से पुलिस ने मांस किया बरामद, बवाल के बाद गौ सेवकों ने किया चक्काजाम 

इन चार छात्रों की हुई मौत

4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: चारों छात्र 37 अन्य लड़कों और लड़कियों के साथ पोखरवाड़ी गांव के पास साईं बाबा बांध पर गए थे। मृतकों की पहचान आकाश माने, रंजीत बांदा, एकलव्य सिंह और इशांत यादव के रूप में हुई। यह घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास तब हुई जब ये छात्र सोंडाई किले से लौट रहे थे और बांध के पानी में डुबकी लगाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : Mirzapur Season 3 Trailer: दहशत फैलाने आ रहे गुड्डू पंडित और कालीन भैया, ट्रेलर देख बढ़ जाएगी आपकी बेसब्री

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: जैसे ही वे पानी में उतरे, उनमें से एक डूबने लगा और मदद के लिए चिल्लाने पर तीन अन्य छात्र भी पानी में उतरेे, लेकिन वे भी डूब गए। पुलिस और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने पानी की गहराई का गलत अनुमान लगाया और संभवतः वे बांध के तल पर कीचड़ में फंस गए, इससे वे डूब गए। अन्य छात्रों ने खालापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकला और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp