Rajasthan Road Accident: जयपुर। राजस्थान के गंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि हादसा एक वाहन (स्कार्पियो) के आगे चल रहे ट्रक में टकराने से हुआ। उन्होंने बताया कि चूरू से गंगानगर जा रहा वाहन (स्कार्पियो) राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सूरतगढ़ के पास आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गया।
Rajasthan Road Accident: उन्होंने बताया कि कार में सवार लोकेश गुरेजा (37) उसकी पत्नी अनु गुरेजा (36) और उनकी सात साल की बेटी और गगनदीप (36) की मौत हो गई जबकि गगनदीप की पत्नी घायल हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग सालासर बालाजी के मंदिर से गंगानगर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।