चाईबासा, 2 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गयी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है ।
पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ताजदार बाबर का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख
चाईबासा के जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी इडुक डुंगडुंग ने बताया कि जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने एक बच्चे सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी ।
पढ़ें- पदोन्नति नहीं देने पर शिक्षकों का सत्याग्रह, कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार की रात की है और मरने वालों की पहचान ओनामू खंडैत, उसकी पत्नी मनी, भाई गोबरू और उनके बच्चे के रूप में की गयी है। अधिकारी ने ताया कि यह हत्या तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है।
पढ़ें- पदोन्नति नहीं देने पर शिक्षकों का सत्याग्रह, कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन
पुलिस अधिकारी के अनुसार चारों के शव गांव के पास के धान के खेत से बरामद किये गये।
पढ़ें- ‘5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी मौजूदा सरकार’ राजस्थान में सीएम गहलोत का बड़ा बयान
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है हालांकि पुलिस को इस बात की आशंका है कि भूमि विवाद इस हत्याकांड का मुख्य कारण हो सकता है।