कर्नाटक: Landslide in Uttara Kannada कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। वहीं यहां के लोगों को भारी बारिश की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के बीच अंकोला तालुका के शिरुर के पास NH-66 पर बड़ा भूस्खलन हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, यहां सड़क किनारे स्थित भोजनालय पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन गैस टैंकरों के चालक चाय पीने के लिए भोजनालय में रुके थे, तभी पहाड़ी से कीचड़ और चट्टानें गिरने लगीं। लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन में से दो टैंकर भी बहकर सड़क के दूसरी ओर बह रही गंगावली नदी गिर गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए।
▶कर्नाटक | उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश के बाद अंकोला तालुका के शिरुर के पास एनएच 66 पर बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य अभी भी लापता हैं।#Karnataka #Ankola #Shiroor #Landslide #LatestNews pic.twitter.com/pOxyQ56NXw
— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2024
केरल: आग लगने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
6 hours ago