Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही थम गई चार की जिंदगी, मची चीख पुकार

Road Accident in Rajasthan: फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही थम गई चार की जिंदगी, मची चीख पुकार

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 04:11 PM IST

भरतपुर: Road Accident in Rajasthan राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बस सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Urvashi Rautela In Cannes Festival: रेड कार्पेट में उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा, ऑफ शोल्डर गाउन में गिराई बिजलियां 

Road Accident in Rajasthan मिली जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। जो ट्रक के आगे चल रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान की जा रही है। वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घना में मरने वाले सभी यात्री महिला है।

Read More: Swati Maliwal Tweet on CM Kejriwal House Video : जिस हद तक गिर सकता है गिर जा..! वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट, कहा- ‘इसे लगता है ये ख़ुद को बचा लेगा’

दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बस का आगे का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Read More: BJP MP on Naxalite Encounter: नक्सली एनकाउंटर पर कांग्रेस के सवाल खड़ा करने पर भाजपा सांसद का बयान, कहा- आप बताएं कौन असली और कौन नकली? 

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भेजा गया है।डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार है। संभवतः बस चालक या तो नशे में था या उसे नींद की झपकी लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो