भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन इमारत, मालिक सहित 4 लोगों की मौत

भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन इमारत, मालिक सहित 4 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मोहाली: पंजाब के मोहाली इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर है कि चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेराबस्सी में एक निर्माणधीन इमारत ढहने से दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है। अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और मारत मालिक को घायल अवस्था में निकाला गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी सांसें थम गई।

Read More: ड्यूटी ज्वॉइन करने के बाद NHM कार्यकर्ताओं ने किया हड़ताल में वापस लौटने का फैसला, CMHO को सौंपा ज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार डेराबस्सी के रामलीला मैदान के पास बाजार के पास दो भाइयों के दुकान निर्माण का कार्य चल रहा था। दोनों इमारतों का लगभग आधा काम हो चुका था, लेकिन आज सुबह करीब 9 बजे इमारत अचानक भर भराकर गिर गई और दबकर 4 लोगों की मौत हो गई।

Read More: इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश